पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा का पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से खास रिश्ता था. जेटली को रिद्धि, फूफा कहकर बुलाती थीं. वे उनकी बुआ के पति थे. 24 अगस्त 2019 को लंबी बीमारी के बाद अरुण जेटली का निधन हो गया. अपने फूफा के निधन से दुखी रिद्धि डोगरा ने इंस्टा पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
रिद्धि ने लिखा- ”तुम्हारा काम कैसे चल रहा है बेटा? इन दिनों तुम्हारी इंडस्ट्री में क्या नया है? आप (अरुण जेटली) हमेशा मुझसे ये पूछते थे. उनका जाना देश को बड़ी क्षति है, लेकिन उनका चले जाना हमारे परिवार के लिए बड़ा धक्का है. जिसे कभी नहीं भरा जा सकता. मैं उनके और बुआ के आसपास पली बढ़ी हूं. जब वे वकील थे तब अनगिनत बार सोनाली और रुहान के साथ उनके ऑफिस में खेला है.”