जींद में बुजुर्ग के आठ हत्यारों को उम्रकैद
जींद ,15 जुलाई (भाषा) अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष चंद्र सिरोही की अदालत ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के जुर्म में आठ लोगों को उम्रकैद तथा प्रत्येक को साढ़े 53 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं भरने की सूरत में दोषियों को 14-14 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
अभियोजन पक्ष के अनुसार गांव खरकगागर निवासी बालकिशन ने 28 अक्टूबर 2017 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके उसका पिता पूर्णचंद, भाई दिनेश, बेटा रितेश खेत में सिंचाई के लिए 27 अक्टूबर 2017 को नाली की सफाई कर रहे थे। पड़ोसी राजेंद्र परिवार के लोगों ने इस पर ऐतराज जताया और उसके पिता पूर्णचंद व खेत में मौजूद अन्य लोगों पर हमला कर दिया।
शिकायत के मुताबिक हमले में उसके पिता पूर्णचंद, दिनेश, रितेश, सन्नी तथा शिकायतकर्ता बालकिशन को काफी चोटें आई। चिकित्सकों ने सभी की हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसके पिता पूर्णचंद की मौत हो गई।