सड़क दुर्घटना में गई युवक की जान
ठाकुरगंज- पौआखाली के मिरभिट्टा के पास हुए दुर्घटना में बाइक सवार युवक की गई जान। गुस्साए लोगों ने युवक की मौत के बाद किया हाईवे जाम। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ एवं कई थाना के पुलिस ।गुस्साए लोगों को समझाने बुझाने लगे ।
गौरतलब है कि मिरभिट्टा के समीप हाईवे पर पुलिया टूटने के कारण बड़ी गाड़ियों को रोकने के लिए क्षतिग्रस्त पुलिया के सामने ड्रम रखने से दुर्घटना हुई। दुर्घटना में आठगछिया निवासी शाहदाब अनवर की मौत हो गई।