
भोजपुर में महिला मुखिया के घर से AK-47 समेत 2 हैंडग्रेनड, 4 मैग्जीन और 43 गोलियां बरामद, पति गिरफ्तार..देवर फरार – WEAPONS RECOVERED IN BHOJPUR
भोजपुर में मुखिया उर्मिला देवी के घर से Ak-47 समेत ग्रेनेड और नकदी बरामद हुआ है. पति गिरफ्तार हैं जबकि देवर बूटन चौधरी फरार है.
भोजपुर : बिहार में लोकतंत्र की डोर जिनके हाथ में है, अगर वही अपराध के जाल में उलझे हों तो हालात चिंताजनक हो जाते हैं. भोजपुर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला मुखिया के घर से पुलिस ने AK-47 समेत भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं.
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी: यह कार्रवाई भोजपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में देर रात छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
बरामद हथियार और गिरफ्तारियां: पुलिस ने मुखिया उर्मिला देवी के घर से AK-47, प्रतिबंधित हथियार, दो हैंड ग्रेनेड, चार मैगजीन और 43 गोलियां बरामद कीं. इसके अलावा मौके से नकद रुपये भी जब्त किए गए. इस दौरान मुखिया के पति उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया.
मुखिया का देवर बूटन चौधरी फरार: पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही मुखिया के देवर और कुख्यात अपराधी बूटन चौधरी मौके से फरार हो गया. बूटन चौधरी पर पहले से हत्या और आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं.
नामजद एफआईआर और आगे की कार्रवाई: पुलिस ने मुखिया उर्मिला देवी के पति उपेंद्र चौधरी और उसके भाई बूटन चौधरी को नामजद आरोपी बनाते हुए आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. हालांकि मुखिया पर फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.
एसपी ने दी जानकारी: प्रेस कॉन्फ्रेंस में भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने इस पूरी कार्रवाई का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बूटन चौधरी के पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए व्यापक जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर बूटन चौधरी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई हैं.
”गुप्त सूचना के आधार पर बिहार STF एवं भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जिले के उदवंतनगर थानांतर्गत 01 अभियुक्त को AK- 47 राइफल, 43 कारतूस, 02 ग्रेनेड एवं 04 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया.”- मिस्टर राज, एसपी, भोजपुर