शुभेंदु अधिकारी के बाद अब टीएमसी के एक और विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी इस्तीफा दिया है.
आसनसोल नगर निगम के प्रशासक जितेंद्र ज़िला टीएमसी प्रमुख भी थे, उन्होंने गुरुवार को इस्तीफा देने से पहले शुभेंदु अधिकारी के साथ बैठक की थी.
तिवारी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देश पर उनके दफ़्तर में तोड़-फोड़ की गई है.
शुभेंदु ने टीएमसी की प्राथमिक सदस्यता से भी दिया इस्तीफा दे दिया है, बुधवार को उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया था.
इधर उप-चुनाव आयुक्त सुदीप जैन के नेतृत्व में पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो के साथ बैठक में चुनावी तैयारियों का जायज़ा लिया है.
बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पर हमले के बाद तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय डेप्युटेशन पर बुलाने के केंद्र के फ़ैसले पर टकराव बढ़ता जा रहा है.
केंद्र ने गुरुवार सुबह राज्य सरकार को पत्र भेज कर इन तीनों अधिकारियों को तुरंत रिलीज़ करने को कहा है. लेकिन टीएमसी सरकार ने कहा है कि केंद्र सरकार चाहे तो राष्ट्रपति शासन लागू कर दे लेकिन वह तीनों अधिकारियों को डेप्युटेशन पर नहीं भेजेगी. उसने केंद्र पर आईपीएस काडर नियमों, 1954 के कुछ प्रावधानों का दुरुपयोग करने और संघीय ढांचे को नष्ट करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है.
source bbc