भारी बारिश से बेहाल बिहार, नदियां उफनाई, शहरों में जलजमाव से लोग हुए परेशानपिछले 36 घंटे से बिहार के उत्तरी भाग सहित अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो रही है। राज्य के उत्तर पश्चिमी और उत्तर मध्य भाग में इस साल 24 घंटे में हुई बारिश ने इस सीजन में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारी बारिश से तमाम नदियां फिर से उफान गई हैं। बाढ़-कटाव का संकट बढ़ गया है। पटना समेत कई शहरों में जलजमाव से जनजीवन बेहाल हो गया।
अकेले रानगर में 290 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। चनपटिया में 250, झंझारपुर व सुरसंड में 220, कमतौल व शिवहर में 210, चकिया, पूसा, केसरिया, और बेलसंड में 190 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे पहले इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश केसरिया में 260 मिलीमीटर दर्ज की गई थी। इधर पटना-गया, सहित नालंदा, भोजपुर, नवादा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, सीतामढ़ी, भागलपुर, शेखपुर, जहानाबाद में झमाझम बारिश हुई।