दारोगा की पत्नी ने खुलेआम दिखाई दबंगई, मासूम का किया बुरा हाल
बिहार के भागलपुर से चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो बच्चों की आपसी लड़ाई में दारोगा की पत्नी ने कानून को ही हाथ में ले लिया. दारोगा की पत्नी ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले मासूम को ना सिर्फ स्कूल की गाड़ी से उतारा बल्कि उसकी जमकर पिटाई कर दी. बता दें कि जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल में दारोगा का बेटा पार्थ पढ़ता है. उसी स्कूल में हार्दिक भी पढ़ाई करता है. स्कूल वैन में बैठते समय हार्दिक से दारोगा के बेटे पार्थ को चोट लग गई. जिसके बाद पार्थ हार्दिक से मारपीट करने लगा.
दारोगा की पत्नी ने हाथ में लिया कानून
इतना ही नहीं इसकी सूचना पार्थ ने कॉल कर अपनी मां को दी. जिसके बाद दारोगा की पत्नी ने स्कूटी से स्कूल वैन का पीछा किया और फिल्मी स्टाइल में वैन को रुकवाया. उसके बाद हार्दिक को वैन से उतारकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं थप्पड़ से पिटाई करने के बाद हाथ में जो कड़ा पहना था, उससे भी मारा और फिर हार्दिक को घुटने के बल बिठवा कर सॉरी बुलवाया.
मासूम की बुरी तरह की पिटाई
आपको बता दें कि शायद ही मासूम जानता था कि उसकी इतनी बुरी तरह से पिटाई कर दी जाएगी. दो बच्चों की लड़ाई में जिस तरह से दारोगा की पत्नी का एक्शन सामने आया, इसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, पूरे मामले पर स्कूल प्रशासन कुछ भी कहने से बचता हुआ नजर आ रहा है. जब मीडिया ने पीड़ित मासूम से घटना के बारे में पूछा तो उसने आपबीती सुनाई.
मासूम ने बताया सच
हार्दिक ने बताया कि मैं आगे बैठा था और दारोगा का बेटा पीछे बैठा हुआ था. जैसे ही गाड़ी ऊपर की ओर गई तो वह नीचे लुढ़क गया और इससे पार्थ के सिर में चोट लग गई. जिसके बाद पार्थ ने मुझे थप्पड़ मारा और रोने लग गया. जैसे ही हम स्कूल वैन से उतरने वाले थे कि उसकी मम्मी आ गई और मेरा कॉलर पकड़कर मुझे थप्पड़ मारने लगी. पिटाई करने के बाद मुझे मुर्गा भी बनवाया और मोबाइल निकालकर सॉरी बुलवाते हुए वीडियो बनाया.
स्कूल ने साधी चुप्पी
वहीं, घटना के बाद दोनों बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और इसकी शिकायत की. हार्दिक के पिता की मांग है कि दारोगा के बेटे का नाम स्कूल से काट दिया जाए. वहीं, जब पार्थ के पिता को कॉल किया गया तो उन्होंने घटना पर कोई जवाब नहीं दिया.