
उत्तराखंड में डेल्टा प्लस का पहला मामला दर्ज
देहरादून, आठ जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक व्यक्ति कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित पाया गया है। डेल्टा प्लस स्वरूप (वेरिएंट) का प्रदेश में यह पहला मामला है ।
उधमसिंह नगर जिले के अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि डेल्टा प्लस से संक्रमित यह मरीज जिले के दिनेशपुर क्षेत्र में अपने रिश्वतेदार के यहां आया था और अब वह लखनऊ वापस लौट चुका है ।
खन्ना ने बताया कि मंगलवार को आई उसकी जांच रिपोर्ट में उसके डेल्टा प्लस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि मरीज अपने माता-पिता के साथ लखनऊ में रहता है और उसकी मां एक अस्पताल में नर्स हैं।
खन्ना ने बताया कि दिनेशपुर में प्रवास के दौरान मरीज एक-दो क्षेत्रों में गया था, जिन्हें अब कंटेनमेंट जोन (निरुद्ध क्षेत्र) घोषित कर दिया गया है ।