नोएडा के दादरी से शव बरामद
नोएडा, 18 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के पुरानी तहसील परिसर से 32 वर्षीय व्यक्ति का लहूलुहान शव पुलिस को मिला है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि व्यक्ति की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि उसकी शिनाख्त मनोज (32) के रूप में की गयी है। पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस को शक है कि मनोज के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है।