उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जेल में बंदी की मौत
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), छह जुलाई (भाषा) फतेहपुर जिला जेल में सोमवार की रात एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई।
फतेहपुर जिला जेल के अधीक्षक मोहम्मद अकरम ने मंगलवार को बताया कि हुसेनगंज थाना क्षेत्र के चितिसापुर गांव के रहने वाले विचाराधीन बंदी रामदीन (73) की सोमवार की रात मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि पेट दर्द की शिकायत के बाद रामदीन को जेल की अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, लेकिन आराम नहीं होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि रामदीन गैर इरादतन हत्या के मामले में पिछले तीन साल से जेल में बंद था। मौत का असली कारण जानने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
पुलिस इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।