‘BJP के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे से देश बंटेगा’, सपा सांसद बोले- CM योगी सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं
UP BY Election 2024: यूपी में उपचुनाव से पहले बीजेपी और सपा एक दूसरे पर जमकर हमलावर है। वजह है सीएम योगी का बयान बंटेंगे तो कटेंगे। सपा सांसद सनातन पांडे ने कहा कि इस प्रकार के बयान बीजेपी की मानसिकता को दिखाते हैं।
Akhilesh Yadav MP Sanatan Pandey Slams CM Yogi Statement: उत्तरप्रदेश में उपचुनाव से पहले इन दिनों नारों को लेकर सियासत की हवा गरम है। सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान के जवाब में अब तक अखिलेश और मायावती भी अपना-अपना नारा दे चुके हैं। अखिलेश यादव ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दिया था, तो वहीं मायावती ने जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे का नारा दिया।
सपा से बलिया के सांसद सनातन पांडे ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे के नारे से देश बंटेगा। एक तरफ बीजेपी हिंदू-मुसलमान के नारे पर चलना चाहती है। देश को बांटने का प्लान बीजेपी पहले से कर रही है। उनके पास प्लानिंग और राजनीति भी है। वे भारत के लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद कर देना चाहते हैं। सपा भारत के लोकतंत्र और संविधान की रक्षक पार्टी है।
बुलडोजर चलाया जा रहा है
इतना ही नहीं सपा के सांसद ने सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा सीएम योगी कोई सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं है। लोकतंत्र में सरकार को दायरे में रहकर काम करना चाहिए। संविधान को ताक पर रखकर बुलडोजर चलाया जा रहा है। जो मन में होगा, वो बाहर आएगा। ये लोग देश को बांटने की राजनीति करते हैं। जब लोकतंत्र की बात आती है तो बंटने और बांटने की बात ही नहीं आती। इनको वोट की राजनीति करनी है इसलिए ये लोग बांटने और बंटने की बात करते हैं। जो कुछ हो रहा है बीजेपी के इशारे पर हो रहा है।