घने कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराने के बाद कार सवार दो दोस्तों की मौत
मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. घटना में दो लोगों की मौत हो गई.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा के पास नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की रात एक बजे घटी है. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक की हालत नाजुक बनी है. दोनों घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.
दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे: घटनास्थल पर पहुची जैतपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में चार लोग सवार थे. मृतक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी उज्जवल कुमार सिंह और भगवानपुर के बिट्टू सिंह के रूप में हुई है. इसमें उज्जवल अपने पिता का इकलौता चिराग था.
पेड़ से कैसे टकराई कार: वहीं सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जैतपुर थाने में पदस्थापित दारोगा योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह दुखद घटना देर रात की है. सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो लोगो की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई लिखित शिकायत मिलने के बाद की जाएगी.
“यह घटना शुक्रवार की रात एक बजे जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा के पास नेशनल हाइवे पर हुई है. इस घटना में सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी उज्जवल कुमार सिंह और भगवानपुर के बिट्टू सिंह की मौत हो गई है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”– योगेंद्र सिंह, दारोगा, जैतपुर थाना