बछवाड़ा/बेगूसराय/सं:-
थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव से एक ही परिवार से एक साथ दो लड़की गायब होने होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर रानी एक पंचायत स्थित नारेपुर पश्चिम, वार्ड संख्या 3 निवासी गोविंद दास का पुत्र पप्पु दास ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। उन्होने अपने आवेदन में कहा है कि शनिवार की सुबह दोनों पुत्री घर पर हीं थी, दोपहर बाद दोनों लड़की घर से गायब है।उन्होंने कहा हम आस पास अपने रिश्तेदारों के यहां पता किये लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका। हमें शंका है कि मेरे गांव के हेमंत महतो का पुत्र रोहन कुमार,महावीर कुमार,सिधेश्वर प्रसाद महतो का पुत्र किशोर महतो व विश्वनाथ दास की पुत्री नेहा कुमारी नें मेरी दोनों पुत्रियों क्रमशः एक 19 वर्षीय एवं 10 वर्षीय पुत्री को साजिश के तहत गायब कर दिया है। थानाध्यक्ष अजित कुमार नें बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही लड़की बरामद कर ली जायगी। मामले में प्रेम प्रसंग को लेकर अटकलों व आशंकाओं का बाजार गर्म है।