Home खास खबर ट्रक ड्राइवर ने मेहनत से बदली अपनी तकदीर, बना न्यूजीलैंड का सबसे अमीर शख्स

ट्रक ड्राइवर ने मेहनत से बदली अपनी तकदीर, बना न्यूजीलैंड का सबसे अमीर शख्स

1 second read
Comments Off on ट्रक ड्राइवर ने मेहनत से बदली अपनी तकदीर, बना न्यूजीलैंड का सबसे अमीर शख्स
0
358

ट्रक ड्राइवर ने मेहनत से बदली अपनी तकदीर, बना न्यूजीलैंड का सबसे अमीर शख्स

इंसान चाहे तो अपनी मेहनत से तकदीर बदल सकता है। न्यूजीलैंड के सबसे अमीर शख्स ग्रैमी हार्ट इसका बड़ा उदाहरण हैं। वर्तमान में करीब सात अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के मालिक हार्ट को कभी स्कूल छोड़ ट्रक चलाने और गाड़ियों की मरम्मत जैसे काम करने पड़े थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह स्टॉक मार्केट में अपनी किस्मत अजमाते हुए 64 वर्षीय ग्रैमी हार्ट ने ‘रेनॉल्ड्स कंज्यूमर प्रोडक्ट्स इंक’ नाम से कंपनी शुरू की। ब्लूमबर्ग के बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, हार्ट की कंपनी के शेयरों में सोमवार को 3.7 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इसी के साथ ब्लूमबर्ग इंडेक्स में ग्रीम हर्ट की संपत्ति 4.4 अरब डॉलर पहुंच गई।

आज हर क्षेत्र में हार्ट का कारोबार:
न्यूजीलैंड के सबसे अमीर ग्रैमी हार्ट ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में आर्थिक परेशानियों के चलते स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी थी। इसके बाद वाहनों की मरम्मत और ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम शुरू किया था। बाद में उन्होंने काम करते हुए किसी तरह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। न्यूजीलैंड के ही ओटागो विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की। ग्रैमी हार्ट की मेहनत और लगन का ही नतीजा है, जो आज दूध से लेकर एल्युमिनियम फॉइल बनाने, फास्ट फूड चेन और पैकेजिंग तक के कारोबार में हैं। हार्ट को बिजनस सेक्टर में उनके योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ कॉमर्स डिग्री से भी नवाजा जा चुका है।

चकाचौंध से दूर रहते हैं हार्ट:
अरबपति ग्रैमी हार्ट चकाचौंध से दूर आम जीवन जीना पसंद करते हैं। आज संसाधनों की बात करें, तो शानदार बंगले, महंगी गाड़ियां, कई भव्य सुपर-यॉट्स, निजी विमान से लेकर पनडुब्बी तक हर चीज मौजूद है।

हार्ट का मंत्र – साहसी बनो:
वर्ष 2018 में ओटागो विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हार्ट ने युवाओं को कामयाबी का मंत्र दिया। हार्ट ने कहा, साहसी बनो। आप जितनी ज्यादा खरीददारी कर सकते हैं, उतनी करें। जितना कर्ज ले सकते हैं, उतना ज्यादा लें और संपत्ति खड़ी करने के लिए जमकर मेहनत करें। बता दें कि चीन के सबसे रईस शख्स और अलीबाबा ग्रुप के मुखिया जैक मा को भी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…