ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
मेदिनीनगर, 10 अगस्त (भाषा) झारखंड में डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से लगभग ढाई किलोमीटर दूर एवं सिंगराखुर्द गांव के नजदीक मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
रेलवे पुलिस के अनुसार यह घटना डाउन लाइन पर घटी। व्यक्ति की मौत मालगाड़ी के सामने आने से हुई।रेलवे पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 38 वर्ष है। उसकी पहचान जयप्रकाश राम के रूप में हुई है जो चौनपुर थाना क्षेत्र के कौल्हुआ गांव का निवासी था।
घटना की सूचना पाकर मेदिनीनगर सदर थाना के प्रभारी कमलेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। रेलवे पुलिस और पलामू पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह दुर्घटना है अथवा आत्महत्या है।
रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा है।