भारत में बीते कुछ दिनों में अब हर 24 घंटे में मिल रहे है 10,000 के करीब नए कोरोना केसेस, सरकारी आंकड़ों के अनुसार ठीक होने की दर 48.35 प्रतिशत
बीते 24 घंटों में भारत में कुल 9,983 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले है जिसके बाद भारत में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2.56 लाख पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटे में मिले नए कोरोना मरीजों की संख्या अब तक के मिले कोरोना मरीज की संख्या में सबसे ज्यादा है। भारत अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या में दुनिया के और देशों की तुलना में 6 नंबर पर आ चूका है।
सरकार द्वार जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 7,135 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। कुल 2,56,611 कोरोना मरीज की संख्या में से अब तक 1,24,095 लोग ठीक भी हो चुके है। बीते 24 घंटें में कुल 206 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के द्वारा जारी डाटा के अनुसार भारत में कोरोना से ठीक होने का दर फ़िलहाल 48.35 प्रतिशत है जिसमे पहले से 3.89 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।
भारत में अब तक फैले इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य अभी भी महाराष्ट्र ही है जहाँ कुल कोरोना मरीजों की संख्या 85,000 के पार पहुंच चुकी है। अब तक कुल महाराष्ट्र में 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और मुंबई देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर बन चुका है। तमिलनाडु और दिल्ली जहाँ अब कोरोना के नए मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल देखा जा रहा है क्रमश: पहले और दुसरे नंबर पर आ चुके है।
पिछले कुछ दिनों में कोरोना केस में उछाल देखने के बावजूद आज से पूरे देश में अनलॉक-1 की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आज से पूरे देश में दिशा निर्देशों के बीच शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल और रेस्टोरेंट खुलने जा रहे है।