
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के तीन नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 20,576 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 207 लोगों की मौत हुई है। इनमें से लेह में 149 लोगों और कारगिल में 58 लोगों की मौत हुई। अब तक 20,299 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को उड़ानों से आए 2192 यात्रियों समेत 4159 लोगों की जांच की गयी और तीन लोग संक्रमित पाए गए। लेह में 52 और करगिल में 18 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान लेह में एक व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो गया।