Home खास खबर कार में नोटों का बंडल देख पुलिस के उड़े होश, 24 लाख कैश के साथ तीन गिरफ्तार – THREE ARRESTED IN PATNA

कार में नोटों का बंडल देख पुलिस के उड़े होश, 24 लाख कैश के साथ तीन गिरफ्तार – THREE ARRESTED IN PATNA

6 second read
Comments Off on कार में नोटों का बंडल देख पुलिस के उड़े होश, 24 लाख कैश के साथ तीन गिरफ्तार – THREE ARRESTED IN PATNA
0
9

कार में नोटों का बंडल देख पुलिस के उड़े होश, 24 लाख कैश के साथ तीन गिरफ्तार – THREE ARRESTED IN PATNA

पटना पुलिस ने 24 लाख कैश के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों कार से शराब पार्टी करने जा रहे थे.

पटना: राजधानी पटना में रामनवमी के दौरान पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में कैश और अवैध शराब बरामद की. पुलिस ने झारखंड नंबर की कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन युवक भागने लगा. पीछा करने पर कार और उसमें सवार तीन लोग पकड़े गए. तालाशी में कार से अवैध शराब की दो बोतलें और 24 लाख 29 हजार रुपये मिले. इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस हैरान रह गई.

पटना में 24 लाख कैस बरामद: पटना में रामनवमी की धूम थी. इसी दौरान कदमकुआं थाने पुलिस टीम ने एक तेज रफ्तार कार को देखा. कार पर झारखंड का नंबर लिखा था. पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया. कार चला रहा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने कार का पीछा कर कार को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि ये पैसे जमीन बेचने से मिले थे और वे शराब पार्टी करने जा रहे थे.

 

शराब पार्टी करने का था प्लान : पुलिस ने कार की तलाशी ली. तलाशी में पुलिस को कार के अंदर से अवैध विदेशी शराब की दो बोतलें मिलीं. साथ ही पुलिस को लगभग 24 लाख 29 हजार रुपये भी मिले. पुलिस ने तीनों लोगों को कदमकुआं थाना में ले जाकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये रुपये जमीन बेचने पर मिले थे. वे इन रुपयों को लेकर जा रहे थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे शराब पार्टी करने के लिए जा रहे थे.

तीनों करते है जमीन की खरीद-बिक्री: कदम कुआं थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में रघुवीर प्रताप सिंह भी शामिल है. रघुवीर जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता है.उसके साथ अनूप कुमार और सुशांत कुमार भी थे. तीनों शराब पार्टी करने जा रहे थे. पुलिस को देखकर रघुवीर घबरा गया और भागने की कोशिश की. भागने के क्रम में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

“चेकिंग के दौरान एक कार को रोकने के लिए हाथ दिखाया. पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुलिस टीम खदेर पकड़ा. तलाशी के दौरान लगभग 24 लाख 29 हजार रुपए और अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.” -अजय कुमार, कदम कुआं थाना प्रभारी

पुलिस कर रही पूछताछ: अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रघुवीर प्रताप सिंह (35) जमुआ थाना जिला बांका का अनूप कुमार (54) हवाई अड्डा थाना क्षेत्र स्थित राजा बाजार का जबकि सुशांत कुमार(40) बुद्ध विहार कॉलोनी महुआ बाग रूपसपुर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस बरामद रुपयों के सत्यापन कर मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी शुरू जुटी गई है.

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…