तथ्यहीन खबर वायरल की गई 8 साल की बेटी 28 वर्ष के लड़के
सोशल मीडिया पर पूर्णत: तथ्यहीन खबर वायरल की गई है कि बिहार के नवादा में एक मां-बाप अपनी 8 साल की बेटी की शादी 28 वर्ष के लड़के से कर दी गई है: इस संबंध में नवादा जिला प्रशासन की स्थल जांच और ग्रामीणों से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि लड़की पूर्णतः बालिग है।