जम्मू कश्मीर में आज सुबह सुरक्षा बालों के द्वारा 2019 के पुलवामा हमले जैसा हमला होने से रोका गया। ये हमले की तैयारी का पता तब चला जब सुरक्षा बालों ने वाहन जांच के लिए एक वाहन को रोका जिसमे से 20 किलो आई ई डी बरामद हुआ। ये हमला ठीक 2019 के पुलवामा हमले जैसा होने की उम्मीद थी जिसमे भारतीय सेना के 40 जवान तब शहीद हो गए थे जब सी आर पी एफ के एक काफिले से आई ई डी से लदी एक कार जानबूझ कर टकराई गयी थी।
इंटेलिजेंस के अनुसार एक सफ़ेद रंग की ह्युंडई सैंट्रो कार को जिसका पंजीकरण संख्या भी जाली था, बुधवार रात को सुरक्षा जांच के लिए रुकने को कहा गया लेकिन वो पुलिस की नाकाबंदी पर न रुक कर, भागने की कोशिश की जिससे शक गहरा गया।
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, “जब कार नहीं रुकी तो सुरक्षा बालों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद कार का ड्राइवर भागने में सफल हो गया लेकिन कार जब्त कर ली गयी जिसमे से हमे भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए।” उन्होंने आगे कहा की हमे इंटेलिजेंस से हमले की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद से हम बुधवार से ही ऐसे किसी विस्फोटक से भरे गाड़ी की तलाश में थे।
कार में रखे विस्फोटक को बम निरोधक दस्ते द्वारा नष्ट कर दिया गया जिसमे आसपास के काफी घरो को नुक्सान भी पंहुचा है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया, “विस्फोटक से भरे कार को हमने रात भर निगरानी में रखा और आसपास के सारे घरो को खाली करवा दिया जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने बम को नष्ट कर दिया जिसमे काफी घरो को नुक्सान भी पंहुचा।”
विजय कुमार ने बताया की ये मिशन सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बल ने मिलकर पूरा किया।
पिछले बीते दो महीनो में जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमलोंके मामले में काफी उछाल देखा गया है जिसमे अब तक करीब 30 सुरक्षा बल के सदस्य शहीद हो चुके है। इन सब में सुरक्षा बलों द्वारा करीब 38 आतंकी भी मार गिराए जा चुके है।
इस महीने के शुरुआत में ही भारतीय सुरक्षा बालों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज़ नाइकू को भी मार गिराया था।