Home खास खबर तेजस्वी यादव की यात्रा का आज दूसरा दिन, खगड़िया में RJD कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद

तेजस्वी यादव की यात्रा का आज दूसरा दिन, खगड़िया में RJD कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद

5 second read
Comments Off on तेजस्वी यादव की यात्रा का आज दूसरा दिन, खगड़िया में RJD कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद
0
5

तेजस्वी यादव की यात्रा का आज दूसरा दिन, खगड़िया में RJD कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद

तेजस्वी यादव की यात्रा का आज दूसरा दिन है. आज वह खगड़िया में आरजेडी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और संगठन की मजबूती पर मंथन करेंगे.

खगड़िया: पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार की यात्रा कर रहे हैं. कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत आज वह खगड़िया में रहेंगे. जहां कोसी कॉलेज मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई. बुधवार शाम को ही वह खगड़िया पहुंच चुके हैं.

खगड़िया में तेजस्वी यादव: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के दूसरे दिन खगड़िया में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी चुनावों को लेकर रायशुमारी करेंगे. खगड़िया सर्किट हाउस में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मनोहर यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही गुरुवार के कार्यक्रम को लेकर बातचीत की.

“खगड़िया के कोसी कॉलेज मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम पांच दिसंबर को ग्यारह बजे से तीन बजे तक आयोजित होगा, जिसमें राजद के कार्यकर्ता शामिल होंगे.”- मनोहर यादव, जिलाध्यक्ष, आरजेडी

पहले दिन मुंगेर में थे तेजस्वी: अपनी यात्रा के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुंगेर में आरजेडी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय यादव और लोकसभा चुनाव में मुंगेर की उम्मीदवार रहीं अनिता देवी महतो समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

“संगठन, शक्ति और कार्यकर्ता का बल वंचित उपेक्षित उत्पीड़ित व गरीब का दल आपका अपना सबका राष्ट्रीय जनता दल आज मुंगेर में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में पार्टी के आधार स्तंभ कार्यकर्ताओं से जमीनी फीडबैक लिया.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

मुस्लिम समाज को संदेश देने की कोशिश: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर जिस तरह से मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है, वैसे में आरजेडी लगातार ये बताने की कोशिश कर रहा है कि वह अल्पसंख्यक समाज के साथ है और किसी भी सूरत में उनके हितों की अनदेखी नहीं होगी. इसी कवायद में तेजस्वी यादव ने मुंगेर में मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने मुंगेर के तारीखी खानकाह रहमानिया जाकर मरहूम हजरत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी साहब और उनके आबा-ओ-अजदाद को खिराज-ए-अकीदत पेश किया.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बेगूसराय में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री; बिहार पुलिस और STF ने ऐसे किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री; बिहार पुलिस और STF ने ऐसे किया खुलासा, आरोपी गिरफ…