स्वाति मालीवाल मामले पर तेजस्वी को नहीं है कोई जानकारी, दिया ये बयान
बिहार में लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से 4 चरण का मतदान पूरा हो चुका है. पांचवें चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है.
‘ना शहीद का दर्जा… ना पेंशन’ – तेजस्वी यादव
वहीं आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ”खास करके वह नौजवान जो 4 साल में बाहर कर दिए जाएंगे, ना उनको शहीद का दर्जा मिलेगा ना पेंशन मिलेगी, ना कैंटीन की व्यवस्था है. यह बहुत ही देश के लिए और खासकर के नौजवानों के लिए सताने वाला काम किया जा रहा है. तंग किया जा रहा है. परेशान किया जा रहा है.”
इसके अलावा आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ”बिहार में खासतौर पर जो एनडीए की सरकार है, जो अधिकारी हैं वह लोग जाकर शिक्षकों को सता रहे और सबसे ज्यादा जो भुक्तभोगी हैं वह महादलित समाज के मुसहर, पासी इन लोगों का शोषण किया जा रहा है.” वहीं सम्राट चौधरी के दिए गए बयान पर कि, ”जो भ्रष्टाचारी होंगे उन्हें जेल में डालेंगे” इस पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि, ”सबको उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. टिकट दिया जा रहा है. सभी भ्रष्टाचारी जो बीजेपी में हैं और जो बलात्कारी हैं, उनको विदेश भाग दिया जा रहा है.”