Home खास खबर एचसीएल कंपनी के टेकबी कार्यक्रम के उन्मुखीकरण एवं मोबिलाइजेशन पर एक दिवसीय वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया |

एचसीएल कंपनी के टेकबी कार्यक्रम के उन्मुखीकरण एवं मोबिलाइजेशन पर एक दिवसीय वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया |

15 second read
Comments Off on एचसीएल कंपनी के टेकबी कार्यक्रम के उन्मुखीकरण एवं मोबिलाइजेशन पर एक दिवसीय वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया |
0
282

एचसीएल कंपनी के टेकबी कार्यक्रम के उन्मुखीकरण एवं मोबिलाइजेशन पर एक दिवसीय वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया | जिसमे इस प्रोग्राम के जोनल हेड संदीप वर्मा , स्टेट हेड आशीत दुबे एवं क्लस्टर हेड मनीष कुमार सिंह मौजूद थे|कार्यक्रम में तीन जिलों (अररिया , कटिहार एवं किशनगंज ) के जीविका कर्मी एवं जॉब रिसोर्स पर्सन मौजूद थे |
एचसीएल टेकबी प्रोग्राम के जोनल हेड संदीप वर्मा ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि वैसे छात्र जिन्होंने वर्ष 2020 एवं 2021 में कम से कम 70% मार्क्स के साथ इंटर (गणित में 60% के साथ) से पास किया है | HCL उन्हें एक साल का ट्रेनिंग एवं 10000 प्रति माह stipend के साथ BITS,Pilani से B.Tech और IT sector में permanent नौकरी का प्रावधान है | साथ ही 60% से ज्यादा अंक वाले inter (गणित में कम से कम 45% ) पास छात्रों को HCL एक साल का ट्रेनिंग एवं 10000 प्रति माह stipend के साथ SASTRA University से Graduation और Non-IT sector में permanent नौकरी देगी|इन दोनों प्रोग्राम के लिए छात्रों का चयन online Test एवं interview के आधार पर किया जायेगा |
स्टेट हेड आशीत दुबे ने कहा कि मेधावी छात्रों के लिए HCL Technologies जैसे बड़े कंपनी में काम करने का सुनहरा अवसर है जिसका लाभ मेधावी छात्रों को उठाना चाहिए जो इस श्रेणी में आते है |
कार्यक्रम के अंत में अररिया जिला रोजगार प्रबंधक ने बेहतर मोबिलाइजेशन के लिए सभी जीविकाकर्मियो एवं जॉब रिसोर्स पर्सन को कई सुझाव भी दिए |साथ ही उपस्थित सभी जेआरपी एवं कर्मियों को फील्ड स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार के लिए कहा। कटिहार के जिला रोजगार प्रबंधक शुभरंजन कुमार ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…