तमिलनाडु में कोविड-19 के 1694 नए मामले
चेन्नई, 26 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु में काफी समय से कोविड-19 के दैनिक मामले 1700 के आंकड़े से ऊपर रहने के बाद रविवार को प्रदेश में नए संक्रमितों की संख्या घटकर 1694 रही।
सरकार की तरफ से जारी एक बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में महामारी से रविवार को 14 और लोगों की मौत के बाद इस रोग से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 35490 हो गई। वहीं 1694 नए मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26.57 लाख पहुंच गई।
बीते कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के दैनिक मामले 1700 से ज्यादा दर्ज किए जा रहे थे।
बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटों के दौरान 1658 लोग इस बीमारी से उबरे हैं जिससे प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,04,491 हो गई है।
इसमें कहा गया कि 1,55,245 नए नमूनों की जांच के साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 4.63 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।
बुलेटिन में बताया गया कि महामारी से जान गंवाने वाले 14 मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।