बांदा (उप्र), 22 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में बांदा शहर की कांशीराम कॉलोनी में शनिवार को 22 साल की महिला की संदिग्ध हालत में छत से गिरने जाने से मौत हो गयी। महिला की बड़ी बहन ने उसे छत से फेंककर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने रविवार को बताया कि शनिवार की दोपहर शहर की कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली महिला मनीषा (22) संदिग्ध परिस्थिति में तीसरी मंजिल से गिर कर घायल हो गयी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया है।
उन्होंने बताया कि मनीषा की बड़ी बहन ने उसके पति पर शराब के नशे में छत से नीचे फेंककर हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि उसका पति छत से कूदकर आत्महत्या करने की बात कह रहा है।
एएसपी ने कहा कि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। जांच चल रही है, जांच रिपोर्ट मिलने पर पता चलेगा कि महिला की हत्या की गई है या उसने खुदकुशी की है।
पाल ने बताया कि मनीषा और उसकी बड़ी बहन आपस में सगी देवरानी-जेठानी भी हैं और कांशीराम कॉलोनी में एक ही जगह रह रही हैं।