सुशील मोदी के निधन पर भावुक हुए CM नीतीश, कहा- ‘मैंने आज सच्चा दोस्त खो दिया’
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील मोदी का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. बता दें कि कैंसर से पीड़ित सुशील कुमार मोदी लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील मोदी का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. बता दें कि कैंसर से पीड़ित सुशील कुमार मोदी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वहीं सुशील मोदी के मौत के बाद से ही राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि, ”स्व. सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही थे. उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया. मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं.”