सुपरपावर भी लाचार: कोरोना ने अमेरिका में फिर मचाई तबाही, एक दिन में 2228 लोगों की मौत
चीन से फैले खतरनाक कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है और एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 2200 से अधिक लोगों की मौत हुई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस से 2228 लोगों ने जान गंवाई है।
पिछले दो दिन कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में कमी देखने को मिली थी, मगर आज यह आंकड़ा बढ़ गया है। अमेरिका में कोरोना वायरस से हर दिन मौत का एक रिकॉर्ड बढ़ता ही जा रहा है। यह पिछले 10 अप्रैल के 2108 लोगों की रिकॉर्ड मौत से काफी ज्यादा है।
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख पार
अमेरिका में भयंकर रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 600000 के पार पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 6.03 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 25575 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई हैं।
न्यूयॉर्क बुरी तरह प्रभावित
अमेरिका में न्यूयॉर्क इस वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। न्यूयॉर्क में अब तक 2.03 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 10834 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। इसके अलावा न्यू जर्सी में 68824 लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं और 2805 लोगों की मौत हुई है। मैसाचुसेट्स, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और लुइसियाना में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 से अधिक है।
Source – Hindustan