Home खास खबर BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सिवान DM पर पथराव, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला – STONE PELTING IN SIWAN

BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सिवान DM पर पथराव, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला – STONE PELTING IN SIWAN

10 second read
Comments Off on BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सिवान DM पर पथराव, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला – STONE PELTING IN SIWAN
0
11

BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सिवान DM पर पथराव, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला – STONE PELTING IN SIWAN

सिवान में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जिलाधिकारी पर हमला हुआ है. ग्रामीणों ने काफिले पर ईंट-पत्थर फेंका है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

सिवान: बिहार के सिवान में पथराव हुआ है. केंद्रीय विद्यालय के निरीक्षण करने पहुंचे स्थानीय बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और डीएम मुकुल कुमार गुप्ता पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों को गाड़ी में बिठाकर वहां से रवाना किया. जिस वजह से दोनों बाल-बाल बचे. स्थानीय लोग इतने आक्रोशित थे कि कुछ भी अनहोनी हो सकती थी.

सांसद और जिलाधिकारी पर पथराव: घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज अनुमंडल के टेगड़ा हरकेशपुर गांव में केंद्रीय विद्यालय के भवन के लिए जमीन का निरीक्षण करने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सिवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता साथ पहुंचे थे. निरीक्षण करके जैसे ही वापस आने लगे, तभी अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हालांकि हमले में किसी चोट नहीं है, दोनों सुरक्षित हैं.

क्यों भड़के ग्रामीण?: ग्रामीणों के हमले के बाद वहां मौजूद पुलिस बल ने फौरन मोर्चा संभाल लिया और मामले को शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार जिस जमीन पर विद्यालय बनेगा, वह गैर मजरूआ जमीन है. उस पर पिछले कई वर्षों से स्थानीय लोगों का कब्जा है. ग्रामीणों को कहना है कि इस जमीन से उनकी जीविका जुड़ी हुई है. जिसकी वजह से वे लोग जमीन को छोड़ना नहीं चाहते.

लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला: सांसद और डीएम के निरीक्षण के बाद ग्रामीणों को लगा कि अब जल्द ही जमीन खाली कराया जाएगा. ऐसे में जिलाधकारी और सांसद के निरीक्षण कर लौटने के दौरान ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से लैस होकर हमला कर दिया. पुलिस बल की मुस्तैदी के कारण मामला किसी तरह शांत हुआ, अन्यथा मामला बिगड़ सकता था. महाराजगंज थाना प्रभारी ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

“महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के लौटने के दौरान ग्रामीण आक्रोश हो गए थे. थोड़ी नोकझोंक हुई थी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. अभी मामला बिल्कुल शांत है. मामले की जांच की जा रही है.”- उपेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, महाराजगंज थाना

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…