
टोल प्लाजा पर डिजिटल भुगतान शुरू
एक माह तक के लिए छूट के साथ ही रविवार से ही एनएच 57 के मझारी टोल प्लाजा पर भी डिजिटल टोल टैक्स भुगतान की सुविधा यानि फास्टैग लागू कर दी गई। फास्टैग वाली गाड़ियों को टोल प्लाजा पर रुपए जमाकर पर्ची कटाने के लिए रुकना नहीं पड़ा।
टोल प्लाजा पर फास्टैग स्टीकर स्कैन होते ही वाहन मालिकों के खाते से राशि कट गई। हालांकि एक माह के लिए वाहन चालकों को नगद भुगतान की छूट दी गई है। उसके बाद एनएचआई की ओर से संचालित सभी टोल प्लाजा पर अनिवार्य रूप से फास्टैग लागू कर दिया जाएगा।
इसके बाद वाहन मालिकों को नगद भुगतान का विकल्प नहीं बचेगा। टोल मैनेजर ने बताया कि फिलहाल दो फास्टैग लेन और दो कैश लेन काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि टोलकर्मियों द्वारा वाहन मालिकों को फास्टैग लगाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उनके अनुसार अभी फास्टैग स्टीकर लगे वाहनों की संख्या कम है लेकिन प्रचार-प्रसार से इसमें तेजी आएगी। कई बैंक भी पेटीएम की सुविधा दे रही है।
गाड़ियों की क्षमता के अनुसार फास्टैग: अधिकारियों के मुताबिक कार, जीप वैन के लिए नीले रंग का फास्टैग नर्धिारित किया गया है। हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए लाल और पीला रंग, बस के लिए हरा व पीला रंग, मिनी बस के लिए नारंगी रंग का फास्टैग नर्धिारित किया गया है।
ट्रक को उनकी क्षमता के अनुसार रंग दिया गया है। 12 से 16 हजार किलो वजन वाले ट्रक को हरा रंग, 14200 से 25 हजार किलोग्राम क्षमता वाले ट्रक को पीला, 25 से 54 हजार किलो के वजनी ट्रक को गुलाबी तथा 54200 किलो से अधिक वजन के ट्रक को आसमानी रंग दिया गया है। जेसीबी और अन्य नर्मिाण कार्य मे प्रयोग होनेवाली मशीन के लिए ग्रे रंग का फास्टैग नर्धिारित हुआ है।
Source-HINDUSTAN