SSC CGL Result 2017: ढ़ाई साल के लंबे इंतजार के बाद आज जारी होगा रिजल्ट
SC CGL Result 2017: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन आज SSC CGL परीक्षा 2017 के रिजल्ट की घोषणा आज करेगा। इसी के साथ उम्मीदवारों का ढ़ाई साल का इंतजार खत्म होगा। SC CGL Result रिजल्ट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन(SSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।
आपको बता दें कि साल 2017 में कमीशन द्वारा 9,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की घोषणा की गई थी। इनमें 4238 पद अनारक्षित, 1318 एससी, 653 एसटी और 1916 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। इसके बाद 08 जुलाई, 2019 को टियर III परीक्षा का आयोजन किया गया था। एसएससी (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी नोटिस के मुताबिक सीजीएल 2017 फाइनल रिजल्ट (SSC CGL 2017 Result) 15 नवंबर 2019 को जारी किया जाएगा।
एसएससी परीक्षाओं में धांधली जैसे पेपर लीक आदि का विवाद उठने के बाद आयोग ने इस परीक्षा का परिणाम जारी करने में रोक लगा दी थी।
एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन केंद्र सरकार के मंत्रालयों में स्टाफ की भर्ती करने के लिए किया जाता है। एसएससी सीजीएल की पिछली परीक्षाओं में धांधली बरतने का आरोप लगा था।
एसएससी हर साल सात प्रकार की परीक्षाएं आयोजित कराता है। इसमें टायर 1, टायर II, टायर III और टायर IV परीक्षाएं होती हैं जिनमें उम्मीदवार की मैथ और अग्रेजी का परीक्षा होने के साथ ही उसके कम्प्यूटर ज्ञान का पता लगाया जाता है।
सरकारी आंकड़ो के अनुसार सीजीएल टायर I में 15.43 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिसमें करीब दो लाख उम्मीदवारों ने टायर II की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया था। टायर II का रिजल्ट जून 2017 में जारी कर दिया गया था जबकि टायर III का आयोजन जुलाई 2018 में किया गया था।
स्रोत-हिन्दुस्तान