Home खास खबर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दिया विवादित बयान, कहा – ‘देश में माहौल अब ऐसा नहीं की रहा जा सके’

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दिया विवादित बयान, कहा – ‘देश में माहौल अब ऐसा नहीं की रहा जा सके’

0 second read
Comments Off on अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दिया विवादित बयान, कहा – ‘देश में माहौल अब ऐसा नहीं की रहा जा सके’
0
226

राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक ऐसा बयान दिया है. जिसने पूरे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में बवाल खड़ा कर दिया है. देश में वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं अपने बच्चों को विदेश में नागरिकता हासिल कर वहीं रहने की सलाह दी है क्योंकि उनके अनुसार देश का माहौल रहने लायक नहीं है. दरअसल एक  कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैंने अपने बेटे बेटियों को कह दिया है कि तुम विदेश में पढ़ाई कर रहे हो तो वही नौकरी भी ढूंढ लो और हो सके तो वही की नागरिकता भी ले लो क्योंकि देश में अब माहौल ऐसा नहीं है कि तुम इस माहौल को झेल पाओगे’.               वहीं, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने अब्दुल बारी सिद्धकी के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि देश का माहौल किस तरह से खराब हो रहा है. ये हर कोई देख रहा है. अब्दुल बारी सिद्धकी ने सही बयान दिया है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए छपरा मामले को उठा रही है. अन्य राज्यों में शराब से हुई मौत पर बीजेपी ने क्यों नहीं मुआवजा दिया है.

दूसरी तरफ अब्दुल बारी सिद्धकी के बयान पर बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उनका यह बयान बिहार के परिपेक्ष में सही बैठता है. क्योंकि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार की स्थिति खराब हो गई है. यही कारण है कि अब्दुल बारी सिद्धकी अपने बच्चों को बिहार में नहीं विदेश में रहने की बात कह रहे हैं. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि देश का माहौल एकदम सही है देश की सीमा सुरक्षित है.

 

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…