Home खास खबर जेडीयू विधायक पन्ना लाल पटेल के भांजे की गोली मारकर हत्या – SHOT DEAD IN KHAGARIA

जेडीयू विधायक पन्ना लाल पटेल के भांजे की गोली मारकर हत्या – SHOT DEAD IN KHAGARIA

4 second read
Comments Off on जेडीयू विधायक पन्ना लाल पटेल के भांजे की गोली मारकर हत्या – SHOT DEAD IN KHAGARIA
0
5

जेडीयू विधायक पन्ना लाल पटेल के भांजे की गोली मारकर हत्या – SHOT DEAD IN KHAGARIA

खगड़िया में जेडीयू विधायक पन्ना लाल पटेल के भांजे कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने आपसी रंजिश में भाई पर लगाया आरोप.

खगड़िया : बिहार में एनडीए नेताओं के रिश्तेदारों की हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है. कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या हुई थी. आज जीतन राम मांझी की नातिन की हत्या की खबर आई, और अब देर शाम जेडीयू विधायक पन्ना लाल पटेल के भांजे कौशल सिंह की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

पत्नी के साथ घर लौटते समय मारी गई गोली : घटना खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के जयप्रभा नगर के पास हुई. जेडीयू के जिला महासचिव कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान तीन अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और सिर में गोली मार दी. जब तक उन्हें अस्पताल लाया गया, उनकी मौत हो चुकी थी.

परिजनों ने लगाया आपसी रंजिश का आरोप : मृतक के बेटे नीतीश कुमार ने अपने चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पारिवारिक दुश्मनी के चलते उनके पिता की हत्या की गई. मृतक कौशल सिंह जेडीयू विधायक पन्नालाल पटेल के रिश्ते में भांजे लगते थे.

एसपी ने की पुष्टि : घटना की जानकारी मिलते ही खगड़िया एसपी राकेश कुमार, सदर डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका है. जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

”पारिवारिक आपसी विबाद के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है. जो लोग भी घटना में शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”- राकेश कुमार, एसपी खगड़िया

मृतक की थी आपराधिक छवि : बताया जाता है कि मृतक कौशल सिंह आपराधिक पृष्ठभूमि के थे और इलाके में दबंगई को लेकर उनकी कई लोगों से दुश्मनी थी. हत्या में उनके करीबी रिश्तेदार पर ही आरोप लगना मामले को और पेचीदा बना रहा है. अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या सच सामने आता है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…