Home खास खबर संभल के बाद पटना में खुदाई, 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला, लोग बोले- ‘खास धातु से बना’

संभल के बाद पटना में खुदाई, 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला, लोग बोले- ‘खास धातु से बना’

9 second read
Comments Off on संभल के बाद पटना में खुदाई, 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला, लोग बोले- ‘खास धातु से बना’
0
10

संभल के बाद पटना में खुदाई, 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला, लोग बोले- ‘खास धातु से बना’

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला है। मंदिर में शिवलिंग और पदचिन्ह मिले हैं। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मंदिर 15वीं शताब्दी का हो सकता है। मंदिर मिलने के बाद लोगों ने यहां पर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है।

Shiv Temple Found in Patna: संभल के बाद बिहार की राजधानी पटना में भी खुदाई में भव्य मंदिर मिला है। यह मंदिर जिस जगह पर मिला है, वह वर्षों से कूड़े का ढेर था। यह मंदिर किसी मठ के नाम पर छोड़ी गई जमीन पर मिला है। मंदिर के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये 15वीं शताब्दी का हो सकता है। मंदिर में एक शिवलिंग और दो पदचिन्ह पाए गए हैं। अधिकारियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने इसकी खुदाई की और साफ-सफाई के बाद पूजा-पाठ करना शुरू कर दिया।

स्थानीय लोगों ने खुदाई के बाद बताया कि मंदिर किसी विशेष धातु से बना है। मंदिर की दीवारों से लगातार पानी रिस रहा है। चिकने काले पत्थर से निर्मित मंदिर में शिवलिंग और पदचिन्ह हैं। मंदिर की सफाई के बाद लोगों ने जयकारे लगाए और मिट्टी निकालने का काम शुरू किया।

15वीं शताब्दी में बना है मंदिर

मंदिर में प्राचीन शिवलिंग और पदचिन्हों की खोज के बाद इसका महत्व और बढ़ गया है। हालांकि मंदिर के अवशेष पुराने होने और समय के बारे में सही पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि कुछ लोग मंदिर को 15वीं शताब्दी का बता रहे हैं। मंदिर के प्राचीन होने से लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने तो यहां पर पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है।

बता दें कि पटना के पुराने इलाकों में इस तरह की खोजें पहले भी हो चुकी हैं। जहां पुराने घरों से मंदिरों के अवशेष मिलते रहे हैं। यह पहली बार है, जब पटना सिटी इलाके में मंदिरनुमा आकृति और शिवलिंग के अवशेष मिले हैं।

संभल में मिल चुका 500 साल पुराना मंदिर

गौरतलब है कि इससे पहले यूपी के संभल में भी प्राचीन शिव मंदिर मिला था। यह मंदिर पिछले 46 साल से बंद पड़ा था। बिजली चोरी के बाद छापेमारी के दौरान डीएम और एसपी को यह मंदिर दिखा था। इसके बाद दोनों ने गेट खुलाया और मंदिर की साफ-सफाई कराई। यह मंदिर जामा मस्जिद से मात्र डेढ़ किमी. की दूरी पर है। 1978 में संभल में हुए दंगे के बाद ज्यादातर हिंदू यहां से चले गए थे। मंदिर से सपा सांसद जियाउर्ररहमान बर्क का घर मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मंदिर 400-500 साल पुराना है। मंदिर के पास ही एक कुआं भी मिला है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

प्रेम प्रसंग मेंलड़के को समझाने गये लड़की के भाई से मारपीट, मौत प्रेम प्रसंग मेंलड़के को समझाने गये लड़की के भाई से मारपीट, मौत

प्रेम प्रसंग मेंलड़के को समझाने गये लड़की के भाई से मारपीट, मौत प्रेम प्रसंग मेंलड़के को स…