Home खास खबर मधेपुरा:- शंकरपुर प्रखड़ं के लोगों में राजद के प्रति उत्साहपूर्ण जोश।

मधेपुरा:- शंकरपुर प्रखड़ं के लोगों में राजद के प्रति उत्साहपूर्ण जोश।

0 second read
Comments Off on मधेपुरा:- शंकरपुर प्रखड़ं के लोगों में राजद के प्रति उत्साहपूर्ण जोश।
0
598

दिनांक 18/08/20 शंकरपुर प्रखंड़ (मधेपुरा) सोनवर्षा पंचायत अंतर्गत निशिहरपुर स्थित भूतपूर्व विधायिका गीता सरदार एवं भूतपूर्वविधायक गौरी सरदार के भाई पूर्वजिलापार्षद शिवनारायण सरदार राजद नेता,जो दो बार जिलापार्षद रह चुके है ,काफी संख्या में अपने समर्थक शिवकुमार चौपाल वार्डसदस्य, रामचन्द्र ऋषिदेव पूर्व पंचायत समितिसदस्य ,रेणु कुमारी सरपंच,देवनारायण मंडल उपसरपंच ,सुखदेव सादा वार्डसदस्य,मुकेश राम वार्डसदस्य, अनिल मंडल वार्डसदस्य, विजय राम वार्डसदस्य, सुरेन्द्र सरदार वार्डसदस्य, शंकर ठाकुर वार्डसदस्य, शिवेंद्र राम वार्डसदस्य, प्रदीप ठाकुर वार्डसदस्य, मनोज गुप्ता वार्डसचिव,अरबिंद सरदार पूर्वसरपंच, अरुण सरदार पूर्वसरपंच, युवनारायण मंडल पूर्वपंचायतअध्यक्ष, मनोज साह, दिलीप मेहता,योगेंद्र शर्मा,मनोज राजभर,कमलेश राजभर,नागों ऋषिदेव इत्यादि को पूर्वमुखिया चंद्रहास चौपाल ,सोनवर्षा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार,बबलू यादव उपमुखिया, मो0 अयूब ,रायबहादुर उपप्रमुख, डॉ विजय जिला राजद कोषाध्यक्ष, दिलीप यादव प्रखड़ंमहासचिव एवं नंदलाल यादव की उपस्थिति में जिला राजदअध्यक्ष जयकांत यादव के नेतृत्व में राजद में शामिल हुए! सभी ने एक साथ मिलकर तेजस्वी यादव लालू यादव का नारा लगाए! और सभी वचनबद्ध हुए कि हम लोग तेजस्वी यादव को अब की बार है अपना बहुमूल्य वोट देकर राजगद्दी पर बैठाने का काम करेंगे! और साथ ही साथ मधेपुरा जिला अध्यक्ष जय कांत यादव के नाम का भी जय कांत यादव जिंदाबाद का नारा लगाते रहे!

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…