
सांचोर के एसडीएम यादव का तबादला
घिरे सांचोर के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) भूपेंद्र यादव का शुक्रवार को तबादला कर दिया। राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी यादव का तबादला जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त पद पर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को राजस्थान के जालौर जिले में एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के लिये पिलर मार्किंग के दौरान सांचोर के उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव और ग्रामीणों के बीच तकरार हो गई थी। इस झड़प का एक वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया पर एसडीएम के व्यवहार की आलोचना की थी।
वहीं इस मामले में अधिकारी की ओर से 16 लोगों के खिलाफ हमला करने व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया गया है।
सांचौर के वृत्ताधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि उपखंड अधिकारी की ओर से 16 नामजद किसानों के खिलाफ हमला करने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया गया है। एक व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।