
समस्तीपुर में भीषण हादसा, कुंभ मेला जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइडर से टकरायी – SAMASTIPUR BUS ACCIDENT
समस्तीपुर में बस हादसा की खबर आ रही है. कुंभ मेला जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में भीषण बस हादसा हो गया. घटना जिले के दलसिंहसराय थानाक्षेत्र के एनएच की बतायी जा रही है. कई यात्रियों को चोटें आयी है. बस में सवार सभी श्रद्धालु थे जो कुंभ मेला में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
अहले सुबह की घटना: जानकारी के अनुसार दलसिंहसराय थानाक्षेत्र के एनएच 28 पर रविवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस हादसें का शिकार हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 3-4 बजे के करीब जोरदार आवाज के साथ बस सड़क के बीचोबीच बने डिवाइडर से टकरा गयी.
56 श्रद्धालु थे सवार: गनीमत की बात यह है कि इस हादसें में सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं. एक-दो तीर्थयात्रियों को हल्की चोट लगी है. तीर्थयात्रियों की मानें तो यह बस पूर्णिया से प्रयागराज कुंभ को लेकर करीब 56 लोगों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया.
ड्राइवर मौके से फरार: तीर्थयात्रियों ने कहा कि हादसें के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. इस मामले को लेकर एसडीपीओ विवेक शर्मा घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस पंहुच कर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की. एनएच 28 के डिवाइडर से टकराई बस को हटाने का काम किया जा रहा.
“घटना की जानकारी मिली है. पुलिस पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.” -विवेक शर्मा, एसडीपीओ
बाल बाल बचे श्रद्धालु: इस हादसें में बाल-बल बचे सभी तीर्थयात्री स्थानीय एक होटल में रुके हैं. अब आगे की यात्रा को लेकर अपने प्रयास में जुटे हैं. संभवत: दूसरी बस से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. सभी इस हादसे में बाल बाल बच गए.