Home खास खबर अफवाहों से बचें, कोरोना लॉकडाउन में यात्रियों की भीड़ कम करने को सरकार नहीं चला रही कोई स्पेशल ट्रेन

अफवाहों से बचें, कोरोना लॉकडाउन में यात्रियों की भीड़ कम करने को सरकार नहीं चला रही कोई स्पेशल ट्रेन

2 second read
Comments Off on अफवाहों से बचें, कोरोना लॉकडाउन में यात्रियों की भीड़ कम करने को सरकार नहीं चला रही कोई स्पेशल ट्रेन
0
578

अफवाहों से बचें, कोरोना लॉकडाउन में यात्रियों की भीड़ कम करने को सरकार नहीं चला रही कोई स्पेशल ट्रेन

कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऑल इंडिया लॉकडाउन बढ़ने का असर ट्रेन और विमान सेवा पर भी हुआ है। लॉकडाउन की वजह से ही सभी यात्री ट्रेनें और उड़ान सेवाएं 3 मई तक स्थगित रहेंगी, जिसकी घोषणा लॉकडाउन के ऐलान के तुरंत बाद कर दी गई। मगर इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी अफवाहें भी उड़ीं, जिसकी वजह से मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर घर लौटने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस बिगड़ती स्थिति को देखते हुए रेल मंत्रालय को देर रात फिर स्पष्ट करना पड़ा कि 3 मई तक सभी यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी।

अफवाह से बांद्रा में उमड़ी भीड़
दरअसल, एक अफवाह उड़ी कि पैसेंजर की भीड़ को कम करने के लिए सरकार स्पेशल ट्रेन से प्रवासियों को घर भेजेगी। इस अफवाह के बाद कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार को हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए इकट्ठा हुए। इन लोगों को यहां से हटने के लिए कहा गया लेकिन इनके अड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया। इसके बाद भी सोशल मीडिया पर स्पेशल ट्रेन चलाने की अफवाहें तैरती रहीं।

अफवाह की सच्चाई
इस तरह की अफवाह फैलने के बाद रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल से मंगलवार देर रात एक बार फिर स्पष्ट किया कि पूरे देश में 3 मई 2020 तक यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। साथ ही यात्रियों की भीड़ को हटाने के लिए स्पेशल ट्रेन (विशेष ट्रेन) चलाने की कोई योजना नहीं है। रेल मंत्रालय ने अपने संदेश में यह भी कहा कि इस संबंध में गलत जानकारी न फैलने दें।

Source – Hindustan

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…