आरक्षण को लेकर RSS प्रमुख का जवाब, कहा- कुछ लोग फैला रहे हैं झूठ
सोशल मीडिया पर आरक्षण को लेकर एक बार फिर से वीडियो वायरल हो रहा है. कांग्रेस व उनके अन्य सहयोगी दल यह दावा कर रहे हैं कि देश में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो आरक्षण खत्म हो जाएगा.
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर दो चरणों में मतदान हो चुका है. दो चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है, जिसमें सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया और झंझारपुर शामिल है. वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर आरक्षण को लेकर एक बार फिर से वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस व उनके अन्य सहयोगी दल यह दावा कर रहे हैं कि देश में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. अब इस वायरल वीडियो को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सफाई देते हुए इसे झूठा करार दिया.