बिंदापुर पुलिस ने रोको-टोको स्कीम तहत गश्त दौरान झपटमार लुटेरे को चोरी के दो मोबाइल सहित किया गिरफ्तार ।
बिंदापुर पुलिस जेल से बेल पर बाहर आए मुजरिमो की अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए क्राइम-दर पर कंट्रोल मे रहे,जानकारी जुटाने के लिए संदिग्ध-इलाकों में लगातार रोको टोको स्कीम तहत गश्त करती आ रही है । इसी क्रम दौरान एएसआई महिपाल हेड-कांस्टेबल राज सिंह,संजय रामकिशन, कांस्टेबल सुनील व बाबूराम की टीम उत्तम नगर के पंखा-रोड पर गश्त लगा रही थी,तभी एक संदिग्ध युवक से पुलिस ने शक के आधार पर जब उससे पूछताछ करनी चाही तो वह पुलिस-दस्ते को देखकर भागने की कोशिश करने लगा,तभी पुलिस ने घेराव कर उसे दबोच लिया । मौके पर ली गई तलाशी दौरान आरोपी से दो चोरी के मोबाइल जब्त करते हुए पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया द्वारका उपायुक्त संतोष कुमार मीणा अनुसार पकड़े गए अभियुक्त का नाम निजाम उम्र (24) निवासी पंखा रोड उत्तम नगर से है । आरोपित लुटेरे पर पहले से चोरी का एक मामला दर्ज है । पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है । बिंदापुर पुलिस ने पकड़े गए झपटमार-लुटेरे से अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने के आसार-जताए हैं ।