Home खास खबर रोहतास में 200 पुलिस की रेड, करोड़ों की हेरोइन, हथियारों का मिला जखीरा, 22 साल का लड़का निकला मास्टरमाइंड

रोहतास में 200 पुलिस की रेड, करोड़ों की हेरोइन, हथियारों का मिला जखीरा, 22 साल का लड़का निकला मास्टरमाइंड

2 second read
Comments Off on रोहतास में 200 पुलिस की रेड, करोड़ों की हेरोइन, हथियारों का मिला जखीरा, 22 साल का लड़का निकला मास्टरमाइंड
0
7

रोहतास में 200 पुलिस की रेड, करोड़ों की हेरोइन, हथियारों का मिला जखीरा, 22 साल का लड़का निकला मास्टरमाइंड

रोहतास पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. करोड़ों की हेरोइन और हथियारों के जखीरा को जब्त किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास : कभी हेरोइन के कारोबार के लिए चर्चित रहा बिहार का सासाराम एक बार फिर चर्चा में आ गया है, क्योंकि यहां फिर से करोड़ों की हेरोइन बरामद हुई है. इसके साथ-साथ हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है. इतना ही नहीं कैश और अन्य आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई है.

22 साल का लड़का मास्टरमाइंड : सबसे बड़ी बात यह है कि 11 अपराधियों को 14 थाने की पुलिस ने मिलकर दबोचा है. इसका मास्टर माइंड महज 22 साल का युवक है. जिसके इशारे पर पूरे सासाराम में नशे का कारोबार व आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था.

”लगभग 200 से अधिक जवानों के साथ शहरी क्षेत्र में छापामारी कर यह कार्रवाई की गई. करोड़ों की हेरोइन को जब्त किया गया है. रोहन चंद्रवंशी नामक सरगना सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रोहन की उम्र 22 साल है. इसके अलावा एक नाबालिक लड़का को भी पकड़ा गया है.”- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी : दरअसल पुलिस ने ड्रग माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है. रोहतास एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में जिला के 14 थानों की पुलिस ने सैप तथा एसटीएफ के साथ नगर थाना क्षेत्र के मुबारकगंज में छापेमारी की. यहां 1 किलो 800 ग्राम से अधिक मादक पदार्थ (हेरोइन) को बरामद किया. साथ ही हेरोइन तस्करी में शामिल 11 कुख्यात अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.

”लगभग 40 कमरों का एक तहखाना बनाकर यह कारोबार शहरी क्षेत्र में वर्षों से चल रहा था. गुप्त सूचना पर जब यह कार्रवाई हुई तो पुलिस को सफलता मिली. स्पेशल ड्राइव के दौरान पुलिस ने छापामारी कर दो देसी बंदूक, एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, 39 कारतूस बरामद किया. साथ ही एक लाख 31 हजार नगद भी मौके से बरामद किया है.”- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

तेज तर्रार अफसरों की बड़ी टीम बनाकर छापेमारी : एसपी का कहना है कि, सासाराम में संगठित गिरोह के लोगों के द्वारा नशे का कारोबार व हथियार, चोरी की बाइक व चोरी के मोबाइल की तस्करी की सूचना मिल रही थी. मामले में संज्ञान लेकर तेज तर्रार अफसर की बड़ी टीम बनाकर छापेमारी की गई. हथियार सहित करोंड़ो के नशे की खेप सहित कैश की बरामदगी हुई है. पुलिस के हत्थे चढ़े सभी टॉप क्रिमिनल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. आर्म्स एक्ट के अलावा दंगा का भी इन लोगों पर आरोप है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

अररिया आर एस का प्रांगण में पार्टी का दुसरा अररिया जिला सम्मेलन कामरेड प्रमोद सिंह, सावो खातुन, अनिता देवी के संयुक्त अध्यक्षता में शूरु किया गया।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम का अररिया जिला सम्मेलन के अवसर पर रैली आम सभा…