
बिहार में बेटे की गोली मारकर हत्या, सदमा नहीं झेल पाई मां, एक साथ दोनों की निकली अर्थी – ROHTAS MURDER
रोहतास में बेटे की हत्या के सदमे में मां की भी मौत, मां-बेटे के एक साथ जनाजे से इलाके में पसरा मातम-
रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अपने बेटे की हत्या की खबर सुनकर मां को इतना गहरा सदमा लगा कि उन्होंने जनाजे के सामने ही दम तोड़ दिया. एक ही परिवार में हुई दो-दो मौतों से कोहराम मच गया है और मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
रोहतास में युवक की हत्या : घटना सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात चंद तन पीर पहाड़ी के पास मजनू गद्दी नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां आयशा खातून की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें पहले स्थानीय क्लिनिक ले जाया गया, फिर वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.
मां-बेटे के साथ निकले जनाजे से रो पड़ा मोहल्ला : मजनू गद्दी और उनकी मां के एक साथ जनाजे की खबर से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई. आलमगंज के घोसीयान मोहल्ला स्थित उनके घर पर मातम पसरा हुआ है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंच गए हैं.
हत्या के विरोध में सड़क जाम : घटना के विरोध में लोगों ने शव के साथ चंद तन पीर पहाड़ी के पास ओल्ड जीटी रोड और एनएच की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही रोहतास के एसपी रौशन कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी : एसपी रौशन कुमार ने बताया कि ”मजनू की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. पहले घटना को दुर्घटना बताने की कोशिश की गई थी, लेकिन बाद में पुलिस जांच में यह हत्या साबित हुई.”
परिजन की मांग, दोषियों को मिले सख्त सजा : मृतक के परिजन शमीम अंसारी ने कहा कि यह हत्या बेहद निंदनीय है और दोषियों को उम्रकैद की सजा मिलनी चाहिए. मजनू गद्दी मेहनतकश मजदूर थे और मकानों में टाइल्स-मार्बल का काम करते थे.