Home खास खबर चिराग पासवान के रोड शो में पैसे बांटते दिखे विधायक, सामने आया Video, RJD ने EC से की शिकायत

चिराग पासवान के रोड शो में पैसे बांटते दिखे विधायक, सामने आया Video, RJD ने EC से की शिकायत

8 second read
Comments Off on चिराग पासवान के रोड शो में पैसे बांटते दिखे विधायक, सामने आया Video, RJD ने EC से की शिकायत
0
124

चिराग पासवान के रोड शो में पैसे बांटते दिखे विधायक, सामने आया Video, RJD ने EC से की शिकायत

Bihar Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की वोटिंग संपन्न हो गई है। अब राजीनीतिक दलों का फोकस अंतिम दो चरणों पर है। चुनाव के दौरान बिहार में खुलेआम पैसे बांटने का वीडियो सामने आया है। इसे लेकर आरजेडी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

देश में लोकसभा चुनाव अंतिम पड़ाव पर चल रहा है। बिहार की वैशाली लोकसभा सीट के लिए छठवें चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले चिराग पासवान ने LJP(R) उम्मीदवार वीणा देवी के पक्ष में रोड शो किया था। इस दौरान उनके साथ मौजूद एक विधायक खुलेआम पैसे बांटते हुए दिखे। इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत की है।

लोकसभा चुनाव में पैसा और शराब बांटना कानून का उल्लंघन है। इसके बाद भी नेता वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे हैं। इसका ताजा मामला बिहार के वैशाली से आया है, जहां से एनडीए के तहत एलजेपी (रामविलास) की उम्मीदवार वीणा देवी चुनाव लड़ रही हैं। एलजेपी (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने वैशाली में एक रोड शो किया, जिसमें काफी भीड़ उमड़ी थी।

 

विधायक ने बांटे पैसे

रोड शो में चिराग पासवान के साथ उम्मीदवार वीणा देवी और साहेबगंज के विधायक राजू कुमार सिंह थे। चुनाव के दौरान विधायक राजू कुमार सिंह पैसे बांटने नजर आए। वे अपनी जेब से निकालकर किसी को देते हुए दिखे। पैसे देते हुए विधायक कैमरे में कैद हो गए। इसे लेकर सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो विपक्ष को हमला करने का एक और मौका मिल गया।

आरजेडी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने चुनाव आयोग को एक शिकायती पत्र लिखा है, जिसमें पार्टी ने कहा कि वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में 22 मई को चिराग पासवान और वीणा देवी का एक रोड शो हुआ था। इस रोड शो में विधायक राजू कुमार सिंह द्वारा गाड़ी पर रुपये बांटते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। आरजेडी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि इस वीडियो की जांच कर विधायक राजू कुमार सिंह को चुनाव पूर्ण होने तक जिला बदर किया जाए।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड Most Expensive …