राजस्थान में सड़क हादसे में तीन की मौत
जयपुर, 24 सितंबर (भाषा) जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटपूतली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के भिंड निवासी तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले तीनों लोग आपस में रिश्तेदार थे और दिल्ली से जयपुर की ओर आ रहे थे। पुलिस ने कोटपूतली के कंवरपुरा बस स्टैंड के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में चली गई और जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे टैंकर से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि कार को संभवत: पीछे से किसी तेज गति ट्रक ने टक्कर मारी थी जिसके बाद वह विपरीत दिशा में चली गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार दिलीप सिंह (38), राघवेन्द्र सिंह (34), और शुभम (24) की मौत हो गई।