बिहार में मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की 10 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में होने वाली है. इस बीच, संगठनात्मक चुनाव की शुरूआत भी होने वाली है. माना जा रहा है कि इस दौरान तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान भी सौंपी जा सकती है. इधर तेजस्वी के बड़े भाई और राज्य के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद पार्टी के अध्यक्ष हैं और आगे भी रहेंगे. तेजप्रताप ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और सबसे बेहतर तरीके से अपनी भूमिका निभा रहे हैं. पिता ही आगे भी पार्टी चलाते रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि पटना में 10 फरवरी को राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इसमें 26 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष समेत 76 से ज्यादा सदस्यों को शिरकत करने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में लालू प्रसाद भी शामिल हो सकते हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान राजद के संगठनात्मक चुनाव और सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी, जिसका समापन अगले छह महीने में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ होगा. माना जा रहा है कि पार्टी इस बार तेजस्वी यादव को अध्यक्ष चुन सकती है.