
RJD कैंडिडेट अनिता देवी की बढ़ी टेंशन, जानें क्यों मचा है मुंगेर में सियासी बवाल?
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इस बीच, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाने में अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि उनकी भतीजी मतदान केंद्र के बाहर खड़ी होकर मतदाता के लौटने का इंतजार कर रही थी. इसी बीच राजद प्रत्याशी पहुंचे और उनकी भतीजी को जबरन कब्जे में ले लिया और गाड़ी में बैठाकर अपहरण करने की कोशिश की.
बॉडीगार्ड पर बदसलूकी करने का आरोप
इसके अलावा आपको बता दें कि उनके बॉडीगार्ड और उनके साथ आए शख्स ने उनकी भतीजी के साथ बदसलूकी की और उसकी लज्जा भंग करने की कोशिश की. जबकि कुमारी अनिता कई मामलों में सजायाफ्ता अशोक महतो की पत्नी है. गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले राजद प्रत्याशी ने रामपुर गांव के 11 लोगों पर हत्या की नियत से हमला करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
RJD प्रत्याशी अनिता देवी ने किया बड़ा दावा
वहीं आपको बता दें कि राजद प्रत्याशी और अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी ने कहा कि माहौल हमारे पक्ष में है, ललन सिंह अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन जनता का शत-प्रतिशत समर्थन हमें मिल रहा है. बता दें कि मुंगेर में 13 मई को वोटिंग है. एनडीए की ओर से ललन सिंह जदयू प्रत्याशी हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी अनिता देवी हैं, जो कद्दावर नेता अशोक महतो की पत्नी हैं. वहीं अशोक महतो 17 साल बाद जेल से बाहर आए हैं और उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए खरमास में शादी कर ली है, जिसके बाद उनकी पत्नी को राजद से टिकट मिला है.