‘RJD वाले मुंह पर ताला लगाकर बैठ गए’, बिहार दौरे पर PM मोदी का बड़ा बयान
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज है, इस बीच लोकसभा चुनाव के दूसरे मतदान शुक्रवार (26 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार का दौरे पर आए. अररिया और मुंगेर में चुनावी सभाएं हुईं.
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज है, इस बीच लोकसभा चुनाव के दूसरे मतदान शुक्रवार (26 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार का दौरे पर आए. अररिया और मुंगेर में चुनावी सभाएं हुईं. मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और विरासत कर पर राजद की चुप्पी पर तंज कसा. पीएम ने कहा कि, ”कांग्रेस की इस योजना में आरजेडी उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है.”
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने मुंगेर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ”विरासत टैक्स के माध्यम से, कांग्रेस और आरजेडी आपकी संपत्ति लूट लेंगे और इसे अपने विशेष वोट बैंक में बांट देंगे. इसलिए आज पूरा देश चिंतित है. हर नौजवान चिंतित है. हर बुजुर्ग मां-बाप चिंतित है. एक स्वर से देश कह रहा है कि कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी, मरने के बाद भी ये लूटेंगे.”
‘आपकी संपत्ति पर कांग्रेस की बुरी नजर’ – पीएम मोदी
वहीं आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आगे ये भी कहा कि, ”भ्रष्टाचार करके लोगों को तबाह करने वाली कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर है. कांग्रेस कहती है कि वो किसानों के घर और जमीन का सर्वे कराएगी. विरासत टैक्स लगाएगी. यानी आप अपनी पूरी संपत्ति आज जो भी आपके पास वो आप मरते समय बच्चों को लिख देते हैं. या मरने के बाद बच्चों को हो जाता है. अब कांग्रेस ने ऐसी घोषणा की है कि आप अपना खेत-खलिहान, घर-दुकान जो आपकी महेनत का है, जिसके मालिक आप हैं अब आप अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे.”
इसके अलावा आपको बता दें कि आगे पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि, ”अगर कांग्रेस की सरकार बनी और आपके पास दस बीघा जमीन है तो अपने बच्चे को विरासत में नही दे पाएंगे. पांच बीघा आपको बच्चों को देनी है और पांच बीघा सरकार को देनी है. ये भयानक विचार लेकर इंडिया गठबंधन के लोग आए हैं. इतनी चर्चा हो रही है और आरजेडी वाले मुंह पर ताला लगाकर बैठ गए हैं. क्योंकि वो भी मौन रखकर ये संपत्ति की भागीदारी का मजा लेना चाहते हैं.”