
सुपौल के सीमा वार्ती थाना वीरपुर क्षेत्र में वेखोप अपराधी ने चलाई दर्जनों गोली घटना स्थल पर एक कि मौत एक गंभीर घायल जाच की जा रही है
https://t.co/SCQglpXyWi
बिहार के जिला सुपौल बनैली पट्टी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष घर लौटने के क्रम के दौरान दर्जनों राउंड गोली चलाई जिसमे राजद नेता #rjd @seemanchallive @NitishKumar @ANI @yadavtejashwi— Seemanchal Live | सीमांचल लाइव (@seemanchallive) May 9, 2020
बिहार के जिला सुपौल के समीवर्ती क्षेत्र वीरपुर थाना में लॉक डाउन मध्य कल देर रात अज्ञात बेलगाम अपराधी द्वारा ।। बनैली पट्टी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह चर्चित राजद नेता गणेश यादव जो पूर्व पैक्स अध्यक्ष और कर्मठ राजद को हथियार से लेश अपराधियो ने देर रात दुकान से घर लौटने के क्रम के दौरान दर्जनों राउंड गोली चलाई जिसमे राजद नेता गणेश यादव को 3 गोली लगी जबकि उनके भान्जे को दो गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गया वही कुछ लोगो के मदद से उनके घर वाले को और वीरपुर थाना के प्रभारी को सूचना दिए पुलिस आनन फानन में गंभीर अवस्था मे परे यादव उनके भांजा के शव कब्जे ले कर बीरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद गणेश यादव को पटना रेफर कर दिया गया । मृतक भान्जे के शव को अनुमंडल बिरपुर अस्पताल में पॉस्माटाम के लिए भेज दिया गया।। जैसे ही सगे संबंधियों को जानकारी मिला की लोगो आक्रोश का आग लग गया हो अनुमंडल प्रसाधन के द्वारा लोगो को शांत किया गया यादव जी अभी तक खतरे से बाहर बताएं जा रहे हैं आवेदन मिलने के बाद जांच कर अपराधी को चिन्हित कर हिरासत में लिया जाएगा
रिपोर्ट–; गोपाल कुमार झा सुपौल