कोविड-19 से चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही । पूरा देश इस जंग के साथ जूझ रहा है । जैसे कि हम सभी जानते हैं भारत त्योहारों का देश है, वही मई के इस माह में रमजान के त्यौहार की शुरुआत हुई है । जिस पर माननीय नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा ” रमजान मुबारक! मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा की प्रचुरता लेकर आए। मई हम COVID-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करते हैं और एक स्वस्थ ग्रह बनाते हैं।”
रमजा़न और कुरान का अवतरण :- मुसलमानों के विश्वास के अनुसार इस महीने की २७वीं रात शब-ए-क़द्र को क़ुरान का नुज़ूल (अवतरण) हुआ। इसी लिये, इस महीने में क़ुरान ज़्यादा पढना पुण्यकार्य माना जाता है। तरावीह की नमाज़ में महीना भर कुरान का पठन किया जाता है। जिस से क़ुरान पढना न आने वालों को क़ुरान सुनने का अवसर ज़रूर मिलता है।