रेलवे की तैयारी : सीनियर अधिकारियों से ‘लिंक अफसर’ के नाम मांगे
रेलवे ने अपने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को एक ‘लिंक अफसर’ नामित करने का आदेश दिया है। दरअसल, कोरोना संक्रमण को लेकर अगर वरिष्ठ अधिकारियों को कोरेन्टाइन में रखने की स्थिति आएगी तो नामित ‘लिंक अफसर’ उनके स्थान पर काम करेगा। इससे अधिकारियों की अनुपस्थिति में रेलवे का काम बाधित नहीं होगा।
सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देशों के तहत ‘लिंक अधिकारी’ नामित करने का फैसला किया गया है। सरकार ने सभी संयुक्त सचिव और उससे ऊपरी रैंक के अधिकारियों को 14 अप्रैल से दफ्तर आने को कहा है, ताकि आम जनता में विश्वास बहाल हो सके। कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान, कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय आते रहे हैं, लेकिन कुछ ने घर से काम करने का विकल्प चुना है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव लॉकडाउन के दौरान वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठकें करते रहे हैं। इन बैठकों में मालगाड़ियों को चलाने, रेलवे इकाइयों में चिकित्सा उपकरण तैयार करने, रेल डिब्बों को पृथक वॉर्ड में बदलने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। रेलवे बोर्ड के एक आदेश में कहा गया है, ‘सभी मुख्य कार्यकारी निदेशक (पीईडी), कार्यकारी निदेशक (ईडी), संयुक्त सचिव और निदेशक अपने लिंक/ड्यूटी अफसर को नामित कर सकते हैं। इसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। लिंक अधिकारी के सभी विवरण 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक रेलवे बोर्ड को उपलब्ध करा दिए जाएं।
Source :- Hindustan