
साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली है. गुजरात की सूरत कोर्ट से सजा मिलने के बाद राहुल गांधी को अब पटना के एक कोर्ट ने 12 अप्रैल को हाजिर होने को कहा है. ये मामला भी मानहानि का है, बीजेपी नेता सुशील मोदी ने यह मामला दर्ज कराया था. बता दें कि इस मामले में राहुल गांधी को 2019 में पटना की कोर्ट में पेश होकर जमानत लेनी पड़ी थी. वहीं, अब कोर्ट ने समन भेजकर राहुल को 12 अप्रैल को हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. वहीं, बीजेपी नेता सुशील मोदी का दावा है कि राहुल गांधी को इस मामले में भी सजा मिलनी तय है. मीडिया से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि मेरे द्वारा दर्ज मानहानि केस में 12 अप्रैल, 2023 को राहुल गांदी को पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराना है. सेक्शन 317 के तहत उन्हें बयान दर्ज कराना है. मोदी सरनेम पर की दी आपत्तिजनक टिप्पणी
बता दें कि राहुल गांदी ने कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी भाषण के दौरान सारे मोदी को चोर बोला था. जिसके बाद सुशील मोदी ने पटना की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे में कहा गया था कि राहुल गांधी ने पिछड़े समाज के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्हें अपमानित किया है. वहीं, सुशील मोदी को उम्मीद है कि पटना कोर्ट मामले को संज्ञान में लेते हुए राहुल गांधी पर उचित कार्रवाई करते हुए सजा सुनाने का काम करेगी.